Nidhi Chaudhary Bold Video: कौन है निधि चौधरी जिनकी वीडियो बन जाती है सूर्खियां
Sep 20, 2023, 17:45 PM IST
Nidhi Chaudhary Bold Video: सोशल मीडिया से बहुत लोगों ने नाम कमाया है। इसी लिस्ट में निधी चौधरी का नाम भी शुमार है। निधी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। निधी कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी वास्तु टिप्स को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ड्रेसिंग सेस को देख लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। निधी सोशल मीडिया पर स्प्रिचुएलिटी, एस्ट्रोलॉजी और वास्तु से जुड़े वीडियो तो बनाती ही हैं साथ में वह फैशन और ब्यूटी को लेकर भी टिप्स देती हैं। You tube पर उन्हें 5 लाख से ज्याद लोग फॉलो करते हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।