लव लाइफ के लिए क्या टिप्स दे गई Nidhi Chaudhary, देखिए इत्र से कैसे बदलती है किस्मत
Aug 01, 2023, 18:52 PM IST
Nidhi Chaudhary Love Tips: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेशे से वकील और शौकिया ज्योतिष निधि चौधरी की वीडियो जमकर वायरल होती है. निधि अपने दर्शकों के लिए कई टिप्स भी देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसमें निधि बुध ग्रह के जरिए लोगों के लव लाइफ को सुधारने की बात कर रही हैं. वीडियो देख आप भी जानिए कि किस नुस्खे से आप अपने लव लाइफ को बेहतर कर सकते हैं. (यह एक वायरल वीडियो है, वीडियो में किए गए किसी भी दावे पर जी मीडिया अपनी सहमती नहीं देता और ना ही इसकी पुष्टी करता है)