Lucknow: नीलांचल एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बची, ट्रेन टेढ़ी पटरियों से होकर गुजर गई
Jun 18, 2023, 12:29 PM IST
लखनऊ में ओडिसा के बालासोर जैसा एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. निगोहां रेलवे स्टेशन के पास नीलांचल एक्सप्रेस टेढ़ी पटरियों से होकर जैसे ही गुजरी ठीक वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी के कारण पिघलकर फैल गई,लेकिन पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने झटके महसूस होते ही ट्रेन रोक दी. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं डीआरएम ने पूरे मामले में जांच की आदेश दिए हैं.