Watch Video: ढोल, नगाड़ों के साथ रथों पर सवार महामंडलेश्वर.., महाकुंभ छावनी में निरंजनी अखाड़े ने किया प्रवेश
Niranjani Akhara Video: महाकुंभ छावनी में शनिवार को निरंजनी अखाड़े ने ढोल, नगाड़े और गाजे बाजों के साथ प्रवेश किया. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर रथों पर सवार दिखाई दिये. बता दें कि 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो रहा है. परंपरा के अनुसार पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा महाकुंभ में सबसे पहले शाही स्नान करता है.