Video: मनचलों-दरिदों को सबक सिखाएगी निर्भया अंगूठी, गोरखपुर की दो लड़कियों ने बनाया ये हथियार
Video: महिलाओं की आबरू की रक्षा के लिए गोरखपुर की दो छात्राओं ने निर्भया अंगूठी बनाया है. ये सुंदर दिखने वाली अंगूठी मनचलों पर गोली भी दाग सकती है. कोलकाता में हुई घटना के बाद अंकिता राय और अंशिका मिश्रा ने कुछ अलग करने की सोची और दोनों ने मिलकर इसे बनाया. दोनों बीसीए सेकेण्ड ईयर की छात्राएं हैं. वीडियो देखें