Nita Ambani At Chaat Shop: `भईया! चाट में ऊपर से क्या डाला है` नीता अंबानी का वीडियो वायरल

पूजा सिंह Jun 25, 2024, 16:42 PM IST

Nita Ambani in Varanasi: देश के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी में थीं. इस दौरान वह एक लोकल चाट की दुकान पर गईं और वहां की टेस्‍टी चीजों का स्‍वाद ल‍िया. अगले महीने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले वह काशी व‍िश्‍वनाथ मंद‍िर में दर्शन करने के ल‍िए गई थीं. इस मौके पर उन्‍होंने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी भगवान शिव को भेंट क‍िया. वीडियो देखें

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link