Nithari Case: निठारी कांड का आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर जेल से हुआ रिहा, देखें वीडियो
Nithari Case Maninder Singh: निठारी कांड के आरोपी मनिंदर सिंह को आज ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा कर दिया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी होने के बाद मनिंदर की रिहाई का एक परवाना डासना जेल भेज दिया गया था, वहीं लुक्सर जेल परवाना नहीं पहुंचने की वजह से उसकी रिहाई अटकी हुई थी. आज लुक्सर जेल परवाना पहुंचने के बाद मनिंदर को जेल से रिहा कर दिया गया. मनिंदर जेल से मास्क लगाकर बाहर आता हुआ दिखाई दिया.