क्या बंद हो जाएगी निठारी FILES? जानिए क्या था निठारी कांड जिसमें सुनाई गई थी पंढेर-कोली को सजा
Oct 17, 2023, 19:18 PM IST
Noida Nithari Kand में सीबीआई ने 16 मामले दर्ज किए थे। गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी जबकि मनिंदर सिंह पंढेर को 6 मामले दर्ज किए और 3 मामलों में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। अब इलाहाबाद HC ने आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा को रद्द कर दिया है।