Nithari Killing: निठारी केस में हाईकोर्ट के फैसले के बाद ऐसे फूटा पीड़ित पिता का गुस्सा, 17 साल बाद टूट गया दिल पर रखा पत्थर
Victim Reaction on HC Decision on Nithari Case: निठारी केस में दोषी सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को फांसी की सजा पर हाईकोर्ट की तरफ से रोक के फैसले से 17 साल पहले हुई दर्दनाक घटना के पीड़ितों को गुस्सा भड़का दिया है. जैसे ही हाईकोर्ट की तरफ से आज फैसला आया एक पीड़ित पिता नोएडा निठारी स्थित डी-5 कोठी पर पहुंचा और कोठी पर पत्थर फेंके. जानकारी के मुताबिक शख्स का साढ़े तीन साल बच्चा गायब हो गया था और पिता को बेटे के चप्पल कपड़े नाले में मिले थे.