Noida Crime News: बदले की आग में शख्स ने 15 कारों का कर दिया सत्यानाश, देखें वीडियो
Noida Man Pour Acid on Cars: बदले की आग में आपने कई तरह के अपराधों के बारे में सुना होगा. लेकिन नोएडा के सेक्टर 75 में जो घटना हुई, ऐसी घटना शायद ही किसी ने सुनी हो. यहां व्हाइट सोसायटी में कार क्लीनर ने 15 कारों पर तेजाब डालकर उनका सत्यानाश इसलिए कर दिया क्योंकि किसी बात पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.