VIDEO: नोएडा में डिलिवरी ब्वॉय बन रहे चोर, सोसायटी से उड़ाए जूते-चप्पल और शीशे,
नोएडा की सोसायटी में डिलिवरी ब्वॉय से सामान मंगवाने वाले लोग सावधान हो जाएं. उनका घर का बाहर रखा सामान चोरी हो सकता है. ऐसे ही एक वीडियो में फ्लैट के बाहर रखे जूते डिलिवरी ब्वॉय ने चोरी किए. हेलमेट पहने डिलिवरी ब्वाय का कारनामा सीसीटीटीवी में कैद हो गया. दूसरी घटनासनसाइन अपार्टमेंट सेक्टर 122 में हुई. यहां से डिलिवरी ब्वॉय ने रात 11 बजे बाइक के दोनों मिरर चोरी कर लिए.यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.