Noida Drugs Racket: नोएडा में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, AMITY से लेकर लॉ कॉलेज के हॉस्टल-पीजी तक ऑनलाइन सप्लाई
Noida Drugs Racket: नोएडा में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें गौतम बुद्ध नगर की एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज समेत बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को नशीले पदार्थों की ऑनलाइन सप्लाई की जाती थी. इसके लिए डिलिवरी एजेंट तक रखे गए थे.