नोएडा में बिजली बिलों को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा, NPC दफ्तर पर लगाया जाम
Noida Farmers Protest: नोए़डा में कई गांवों के किसान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तुगलकपुर स्थित NPCL के दफ्तर पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. किसानों की मांग है उन्हें भेजे गए गलत बिजली के बिलों को माफ किया जाए. किसानों ने एनपीसीएल पर गलत तरीके से बिजली बिल वसूलने का आरोप लगाया है.