Noida Logix Mall Fire Video: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में भयानक आग का वीडियो, कैसे जानबचाकर भागे लोग
Logix Mall Fire Video: नोएडा के मशहूर लॉजिक्स मॉल में कपड़ों के एक शोरूम में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई. आग कपड़ों के शोरूम में लगी और तेजी से आग की लपटें उठीं. धुएं के गुबार के बीच चीख पुकार मची और लोग तेजी से बाहर भागे. अग्निशमनकर्मियों तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया.