Video: बीच सड़क पर पत्नी पर लाठी-डंडे बरसाता रहा बेरहम पति, तमाशाबीन बनी रही पब्लिक
Video: नोएडा में पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरेराह पति अपनी पत्नी पर लाठी-डंडे बरसाता नजर आ रहा है. पति के बाद बेरहम सास ने भी महिला को नहीं छोड़ा. पत्नी लोगों से चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन पब्लिक तमाशबीन बने देखते रहे. बाद में बच्चे को छीन कर बेरहम पति मौके से फरार हो गया. ये घटना सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 131 की घटना है. वीडियो देखें