Noida: नोएडा सेक्टर 39 की सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 2 साल के मासूम को नोच नोच कर मार डाला
Oct 18, 2022, 10:58 AM IST
Noida Stray Dogs: नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों और बड़ों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आ रही है, और इस बार आवारा कुत्तों ने एक 2 साल के मासूम बच्चे को नोच नोच कर मार डाला. यह घटना नोएडा सेक्टर 39 की एक सोसाइटी की है. इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ आक्रोश है और वह आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.