Noida Video: नोएडा फूल मंडी में बरसे अंगारे, दुकानदारों में जमकर चले लाठी डंडे,
नोएडा में पैसों के विवाद को लेकर फेस 2 फूल मंडी में लड़ाई हो गई.फेस 2 थाना क्षेत्र के फूल मंडी मेंदो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट.लाठी डंडे और बास्केट चले दुकानदारों के बीच. मारपीट की घटना कैमरे में हुई कैद. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को पकड़ा