अब नोएडा में लीजिए दुबई-लंदन के मजे! जल्द शुरू होने जा रही पॉड टैक्सी की शुरुआत
Jun 10, 2023, 22:54 PM IST
यमुना अथॉरिटी एरिया (यीडा) में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी (Jewar Airport to Film City) के बीच देश की पहली पॉड टैक्सी को उत्तर प्रदेश प्रशासन की मजूरी मिल गई है. 14 जून को इस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक होगी, जिसके बाद ग्लोबल टेंजर जारी कर दिए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में 631 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह 2026 तक बनकर तैयार होगा.