Noida Rain Video: भारी बारिश के साथ गरजी बिजली, नोएडा में सड़कें बनी सैलाब, वीडियो वायरल
Aug 12, 2024, 23:12 PM IST
Noida Rain Video: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से हर कोई परेसान हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा में तो बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली भी गरज रही है. बारिश की वजह से नोएडा की सड़कों पर पानी भर गया है. आने जानम वालों को जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहे है. देखें वीडियो.