Noida Srikanth Tyagi News: नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी घर के बाहर फिर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
Sep 27, 2022, 23:54 PM IST
Noida Shrikant Tyagi News Update: नोएडा के गालीबज श्रीकांत त्यागी एक बार फिर सुर्खियों में है. सेक्टर 93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का परिवार अपने घर के सामने पौधे लगाता दिखा. लोगों ने इस पर हंगामा किया तो श्रीकांत त्यागी के परिवार ने कहा कि यह पौधे नोएडा अथॉरिटी ने उपलब्ध कराए हैं. वहीं अथॉरिटी के अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. हंगामा होने पर पुलिस पहुंची. वहीं नोएडा अथॉरिटी ने सोसाइटी में किसी भी तरह के अवैध निर्माण को हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया.