नोएडा में देर रात 3 लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में गार्ड को पीटा
Oct 08, 2022, 17:09 PM IST
नोएडा में देर रात 3 लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा करते एक वीडियो सामने आया है. कार पर स्टीकर नहीं होने पर गार्ड ने रोका तो नशे में धुत्त लड़कियां आग बबूला हो गईं. लड़कियों ने गार्ड की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने गार्ड पर गलियां भी दीं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है. दो लड़कियों का चालान काटा है जबकि एक फरार है. मामला थाना फेज 3 क्षेत्र के होम्स 121 सोसायटी का है.