Noida News: कुत्ते को मास्क नहीं पहनाने वाली महिला की बदतमीजी, Hot Talks का वीडियो वायरल
Noida Viral Video: लिफ्ट में कुत्ता लेकर चढ़ी एक महिला को सिर्फ मास्क पहनाने के लिए बोला गया, जो पहले से ही कुत्ते के गले में था तो महिला मास्क नहीं पहनाने पर अड़ गई और बदतमीज़ी भी करने लगी. यह घटना Noida 137 Logix society की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.