Noida viral Vieo: नोएडा की गमला चोर महिला, देर रात कार से आई और उठा ले गई पौधे
Noida viral Vieo: नोएडा के सेक्टर-18 में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने दुकान के बाहर रखे गमले को चुरा लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कार से उतरकर गमला उठाती है और कुछ लोग उसकी कार के पास खड़े हो जाते हैं, लेकिन वह वहां से भाग निकलती है. यह घटना 25 अक्टूबर की रात 12 बजे की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश है.