मुस्लिम दोस्तों से क्या आप भी ईद पर करते हैं ये डिमांड, जानिए इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Apr 21, 2023, 21:27 PM IST
Non-Muslim Friends share Eid Memories: हमारे देश की खूबसूरती इसी बात में है कि यहां सालभर ढेर सारे Festivals होते हैं, और जश्न मनाने के मौके मिलते हैं. Unity in Diversity अगर देखने को मिलती है तो वो इन्हीं दिनों पर देखने को मिलती है. Holi, Diwali, Christmas, Gurupurab, Eid. तो आज मौका है ईद पर बातें करने का, जहां ईद को देखेंगे उन non-muslim दोस्तों की नजर से जो हर बार सेवंई की डिमांड करते हैं. ऐसी में आइयें जानते हैं क्या है दोस्तों कि डिमांड...