नोरा फतेही ने टाइट फिटिंग मैटलिक ड्रैस में ढाया कहर, फैंस को सर्दी में हुआ गर्मी का एहसास
Nora Fatehi New Video: बॉलीवुड की Most Desired Dancer कही जाने वाली नोरा फतेही आज जब टाइट फिटिंग की मैटलिक ड्रेस में दिखाई दीं तो फैंस के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि नोरा का ये रूप देखकर उन्हें सर्दी में गर्मी का एहसास हो रहा है.