पतली कमरिया मोरी हाय हाय... विदेशी छोरों ने ऐसे मटकाई कमर के नोरा फतेही भी शरमा जाए
Mar 28, 2023, 21:54 PM IST
पतली कमरिया मोरी हाय हाय (Patli Kamariya Mori Haay Haay) गाना आज भी भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा रहा है. इसी गाने पर नार्वे के डांस ग्रुप से लेकर ने ऐसे कमर लचकाई कि सब दांतों तले उंगली दबाकर रह गए. नार्वे का ग्रुप अक्षय कुमार सुनील शेट्टी समेत कई बॉलीवुड कलाकारों के साथ वीडियो वायरल कर चुका है.