Nostradamus: तो क्या 2023 में खत्म हो जाएगी दुनिया, आने वाले साल के लिए नास्त्रेदमस की पांच भविष्यवाणियां
Dec 07, 2022, 07:14 AM IST
Nostradamus Predictions 2023: भविष्य में क्या छुपा है यह जानने की जिज्ञासा मनुष्य को आज ही नहीं सैकड़ों साल पहले भी थी. भविष्यवाणियों की बात करें तो फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने 500 साल पहले जो भविष्यवाणियां की थीं वो कई बार सच साबित हुई हैं. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर विश्वास करने वाले लोगों का मानना है कि नास्त्रेदमस ने यह पहले ही बता दिया था कि हिटलर का उदय, दूसरा विश्व युद्ध, और अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला होगा. इतना ही नहीं नास्त्रेदमस ने कोरोना को लेकर भी अपने मुहावरेदार शब्दों में भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस ने वर्ष 2023 के लिए भी अपनी पहेलियों की भाषा में खतरनाक भविष्यवाणी की हैं. आइए जानते हैं 2023 की पांच भविष्यवाणियां.