Sanjeev Jeeva Murder:मुख्तार अंसारी के गुर्गे संजीव जीवा का लखनऊ कोर्ट में शूटआउट, विधायक ब्रह्मदत्त हत्याकांड में था आरोपी
Jun 07, 2023, 18:16 PM IST
Sanjeev Jeeva Murder Video: मुख्तार अंसारी के गुर्गे संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर वकील के कपड़े पहनकर आए थे. बता दें कि संजीव जीवा विधायक ब्रह्मदत्त हत्याकांड में आरोपी था.