एसपी ऑफिस में जमकर चला नुक्कड़ नाटक, साइबर ठगी को रोकने के लिए चली मुहिम
Sitapur Nukkad natak: यूपी के सीतापुर में साइबर ठगी को लेकर एसपी ऑफिस में नुक्कड़ नाटक कर पुलिस कर्मियों सहित लोगों को जागरूक किया गया. एसपी चक्रेश मिश्रा शाहिद तमाम पुलिस कर्मी भी साइबर ठगी को रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक को देखते दिखाई दिए. आपको बता दे की साइबर ठगी से बचाव के लिए यह जागरूकता अभियान जिले के कई थाना क्षेत्र में किया जा रहा है.एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया डीजीपी के निर्देशन में साइबर ठगी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज पुलिस कार्यालय से नुक्कड़ नाटक कर शुरुआत की गई है इसके बाद जिले में पब्लिक के बीच में जाकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करेंगे जिससे कि लोग साइबर ठगी से बच सके.