आरक्षण के रोटेशन में 30-40 साल से थीं गड़बड़, OBC कमीशन अध्यक्ष ने रैपिड टेस्ट पर कही बड़ी बात
OBC Commission Survey Report : यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी सर्वे के लिए बने 5 सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष ने माना है कि चक्रानुक्रम आरक्षण में लंबे समय से गड़बड़ियां चली आ रही थीं. रैपिड टेस्ट के आधार पर जो सीट एससी, ओबीसी या सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थी, वही सिलसिला चला आ रहा था. ट्रिपल टेस्ट फार्मूले के आधार पर अब नई आरक्षण रिपोर्ट तैयार हुई है.