Viral Video: दरगाह मेले में अश्लील डांस, ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने की हद पार
Bahraich Viral Video: बहराइच के सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर चल रहे जेठ के मेले में खुलेआम आस्था का अपमान हो रहा है. यहां ग्राहकों की भीड़ जुटाने के लिए आइसक्रीम वाले के सामने अश्लील डांस होता देखा गया. जबकि मेला प्रशासन शख़्त हिदायत दी है किसी भी डांस पार्टी या अश्लीलता न की जाए.