Viral Dance: मेले में हुआ बारबालओं का डांस, आस्था पर भारी पड़ी अश्लीलता
Obscene Dance in Mela Video: बिहार के इसुआपुर के महावीरी अखाड़ा मेला मे आस्था पर अश्लीलता भारी पड़ी. यहां पूजा समिति की मनमानी से डीएम और एसपी के संयुक्त आदेश की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. मेले में डीजे पर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया और मेले में आई भीड़ इस डांस को देखने के लिए डांस पंडाल में टूट पड़ी.