7 October History: आज ही के दिन हुआ था सिख गुरु गोविंद सिंह का निधन, जानें 7 अक्तूबर का इतिहास
Fri, 07 Oct 2022-2:49 pm,
7 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1708 – गुरु गोबिंद सिंह का निधन हुआ था. 1885 – डेनिश भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता नील्स बोर का जन्म हुआ था. 1896 – चार्ल्स डार्विन की अंग्रेजी पत्नी एम्मा डार्विन का निधन हुआ था. 1949 – कम्युनिस्ट जर्मन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (पूर्वी जर्मनी) का गठन हुआ था. 1950 – मदर टेरेसा ने मिशनरी ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी. 1952 – रूसी राजनेता, रूस के चौथे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म हुआ था. 1959 – सोवियत जांच लूना 3 ने चंद्रमा के बहुत दूर की पहली तस्वीरों को प्रसारित किया था. 1967 – अमेरिकी गायक-गीतकार, निर्माता, अभिनेत्री टोनी ब्रेक्सटन का जन्म हुआ था. 1978 – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान का जन्म हुआ था. 1979 – भारतीय मॉडल, अभिनेत्री एवं मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी का जन्म हुआ था.