दादा जी ने अपनी आवाज से फिर याद दिलाए मोहम्मद रफी, गाने का वीडियो वायरल
Feb 11, 2023, 13:09 PM IST
Mohammed Rafi Song: कहते हैं कला किसी उम्र या परिस्थितियों की गुलाम नहीं होती है. शौक कभी भी किसी भी उम्र में किया जा सकता है. इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक दादा जी ने मोहम्मद रफी के मशहूर गाने 'पुकारता चला हूं' पर अपने सुर साधे हैं. दादा जी ने इतना मधुर गाया है कि एक बार को तो आप असमंजस में पड़ जाएंगे कि कहीं ये डबिंग तो नहीं है.