दादी का झुमका गिरा रे बरेली के बाजार गाने पर धमाकेदार डांस, वाह वाह कर उठे लोग
Old Lady Dance Video: दादी का झुमका गिरा रे गाने पर जोरदार डांस दिखा. दादी ने साधना की तरह गाने पर हूबहू स्टेप्स दिखाए. आशा भोंसले के गाए गीत पर धमाकेदार डांस के साथ. पुराने गाने पर साधना ने डांस किया था. नए गाने में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट ने परफार्म किया है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.