Funny Video: चाचा-चाची के बीच हुआ डांस बैटल! देखिए नाचते-नाचते कौन हुआ पस्त और कौन मस्त
Aug 25, 2022, 15:18 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फंक्शन में एक दादा जी और एक महिला डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान महिला तो थक जाती है, लेकिन दादा जी उसी एनर्जी के साथ डांस करते रहते हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए चाचा-चाची के बीच हुए डांस के मुकाबले को.....