Viral Video: पार्क में अंकल ने की सलमान खान के डांस स्टेप्स की कॉपी, वायरल हो गया वीडियो
Old Mand Dance Video Viral: सलमान खान और रवीना टंडन स्टारर फिल्म पत्थर के फूल का गाना 'देखते ही तुमसे जो प्यार हुआ' फिर एक बार लाइमलाइट में है. वजह है इंस्टाग्राम पर मस्तमौला के नाम से मौजूद अधेड़ अंकल का दिल लूट लेने वाला डांस. अंकल ने सलमान खान के गाने पर ऐसे डांस स्टेप्स किए कि खुद सलमान भी लट्टू हो जाएंगे.