शादी में चाचा का गजब डांस, बगैर सुर-ताल सारे डांस स्टेप एक साथ कर मारे
Uncle Viral Dance Video: गांव-देहात की शादियों में अक्सर ऐसे डांस देखने को मिल जाते हैं जो शहरों में शायद ही कभी होते हों. इस शादी को ही देख लीजिए. यहां बैंडबाजे की सुर ताल और धुन से इतर एक चाचा अपना ही सुर ताल मिलाकर सब स्टेप कर दे रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.