Viral Video: चचा का बीड़ी पीने का स्टाइल तो देखो, रजनीकांत भी फेल है ?
Old Man Smoking Style Viral:चश्मा पहनने का स्टाइल हो या फिर सिगरेट पीने का सुपरस्टार रजनीकांत को भला कोई कैसे भूल सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक चचा का बीड़ी पीने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि चचा तो रजनीकांत का 'परदादा' है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो वीडियो देखिए.