ओ मेरी महबूबा गाने पर बुजुर्ग ने समां बांधकर लूटी वाहवाही, करोड़ों ने देखा Viral Video
O Meri Mehbooba song: ओ मेरी महबूबा गाने से छा गया बुजुर्ग. बुजुर्ग ने युवा दिलों के सामने गाया गाना.मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi hit Songs) का ओ मेरी महबूबा सांग.बुजुर्ग की ऐसी सधी सुरीली आवाज ने समां बांध दिया.सब वाह वाह कर उठे गाना सुनकर. बुजुर्ग ने गाने के साथ हाथ पैर भी हिलाए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.