Viral Video: अंकल जी ने बताया रिटायरमेंट के बाद कैसे कर सकते हैं ऐश- वीडियो हो गया वायरल
Retirement Best Formula: सोशल मीडिया पर एक Handsome Old Man का Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में खुद को हरियाणा का बताने वाला शख्स बता रहा है कि रिटायरमेंट के बाद कैसे मौज ली जी सकती है. इतना ही नहीं स्मार्ट अंकल वीडियो में अपनी गर्ल फ्रेंड से भी लोगों को मिलाता है.