Hathras Bhole Baba: 123 की मौत के बाद भी भोले बाबा के भक्तों की आस्था अडिग, बुजुर्ग महिला ने सुनाई बाबा के चमत्कार की दास्तां
Hathras Bhole Baba Update News: भोले बाबा के गांव बहादुर नगर की एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि हम बाबा की शादी में शामिल हुए थे और हमने बाबा की शादी देखी थी आज भोले बाबा की वजह से हमारी आंखों की रोशनी वापस आ गई और पेट में जो पथरी हो गई थी वह भी सही हो गई हमारे लिए भोले बाबा प्रभु हैं.