Shahi Eidgah Mathura: `मथुरा शाही ईदगाह की दीवार पर मिले ओम, कमल के निशान`, हिन्दू पक्ष ने दी एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Om and lotus on shahi idgah wall: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज फिर सुनवाई होने जा रही है. दूसरी तरफ वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के मामले जैसा ही कुछ मामला यहां भी नजर आ रहा है. दरअसल कुछ समय पहले हिंदू पक्ष ने दावा किया था, कि शाही मस्जिद ईदगाह में भी सनातन धर्म के चिह्न है. आपको बता दें कि साल 1953 में ईदगाह के पास खुदाई के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई थी, उस समय खुदाई के दौरान कई ग्रह-विग्रह भी प्राप्त हुए थे. फिलहाल कुछ तस्वीरें सामने आई है. हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह सभी तस्वीरें शाही ईदगाह के अंदर की है. वहीं मस्जिद की दीवारों पर ओम और कमल के निशान होने का दावा किया जा रहा है.