Om Parvat Video: अब नहीं होंगे ओम पर्वत पर ॐ के दर्शन? देखिए पहले और अब की तस्वीरें
पूजा सिंह Tue, 27 Aug 2024-9:36 am,
Video: पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध ओम पर्वत से बर्फ गायब हो गई है. जिसकी वजह से वहां दिखने वाली ओम की आकृति भी गायब है. बर्फ के पिघलने की वजह हिमालय पर लगातार बढ़ता तापमान है. ओम पर्वत से बर्फ के गायब होने की घटना से स्थानीय लोग, पर्यटक और वैज्ञानिक हैरान हैं. हालांकि अब कहा जा रहा है कि ओम की आकृति दोबारा दिखाई देने लगी है. आप भी वीडियो देखें.