OMG-2 MOVIE REVIEW: अक्षय और पंकज त्रिपाठी की बेजोड़ एक्टिंग, मजाकिया अंदाज में दिया गंभीर संदेश
OMG-2 Movie Review in Hindi: Taboo यानी भावना के आधार पर कोई कथन या व्यवहार जिसके बारे में बोलना या जिसका जिक्र करना भी सार्वजनिक जीवन में निषेध माना जाता है. ऐसे ही विषय या व्यवहार पर आधारित है फिल्म OMG-2. फिल्म में गलत जानकारी पाकर एक किशोर ना केवल अपनी जिंदगी खराब कर बैठता है बल्कि अपने परिवार के लिए मुसीबत बन जाता है. और फिर कैसे उसके पिता इस मुसीबत से अपने बेटे और परिवार को उबारते हैं...यही फिल्म की कहानी का प्लॉट है. निर्देशक अमित राय एक कुशल कहानीकार हैं जिन्होंने ऐसी फिल्म का निर्माण किया जिसका बोद्धिक स्तर कहीं से भी हल्का नहीं है.