OMG 2 Controversy: टीजर आते ही विवादों में आ गई फिल्म, देखिए सोशल मीडिया पर क्या लिखने लगे लोग
Jul 11, 2023, 18:33 PM IST
OMG 2 Controversy: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'Oh My God 2' का टीजर रिलीज हो गया. टीजर के आते ही लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे. इस फिल्म में पहले पार्ट के जैसे ही आस्तिक और नास्तिक, भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है सभी सितारों के लुक शानदार हैं और पूरे टीजर के दौरान 'हर हर महादेव' और 'जय महाकाल' जैसे जयकारे गूंज रहे हैं, लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठाने लगे हैं और अक्षय कुमार को इस किरदार के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. देखिए पूरी वीडियो.