ओमप्रकाश राजभर ने खुद को हनुमान का वंशज बताया, राम के बाद बजरंगबली पर पॉलिटिक्स
Feb 19, 2023, 09:45 AM IST
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने राम के बाद हनुमान पर सियासत का राग छेड़ दिया है. राजभर ने खुद को हनुमान का वंशज बताया है. उन्होंने कहा कि नल नील अंगद सभी इंसान थे. लेकिन इन लोगों को इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला.