प्रेमी की कैसी सनक, कहीं लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, कहीं गोलियां से भूना
May 18, 2023, 20:09 PM IST
Love Affair Crime : एकतरफा प्यार में प्रेमी की सनक मोहब्बत को कहां ले जा रही है. कासगंज में लड़की को प्रेमी ने जिंदा जलाया. तो ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी (Greater Noida Shiv Nadar University) में प्रेमी ने प्रेमिका को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर जान ले ली और फिर खुद आत्महत्या कर ली.