OP rajbhar के साथ गठबंधन पर बोले नरेंद्र कश्यप, `OBC वर्ग के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की कोशिश`
Jul 16, 2023, 14:36 PM IST
OP rajbhar: ओमप्रकाश राजभर के साथ हुए गठबंधन पर बीजेपी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 'ओम प्रकाश राजभर जी धरातल के नेता हैं पूर्वांचल में उनका बहुत बड़ा आधार हैं. बीजेपी की NDA गठबंधन ने राजभर का स्वागत है. देखिए पूरी खबर.