CBSE Open Book Exam: नकल पर कैसे नकेल कसेंगे Open Book Exams? किताब देखकर बोर्ड परीक्षा देने के लाभ-हानि का DNA टेस्ट
CBSE Open Book Exam: लगातार एजुकेशन सिस्टम में बदलाव हो रहा है. अब सीबीएसई बोर्ड ने ओपन बुक एग्जाम सिस्टम शुरू करने की पेशकश की है. ओपन बुक एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए बेशक नया कॉन्सेप्ट है, लेकिन देश-विदेश में अलग-अलग स्तरों पर पहले से ही लागू है. इस रिपोर्ट से जानिए ओपन बुक एग्जाम सिस्टम से क्या लाभ होगा और क्या हानि?